Home राज्य इंतजार खत्म! लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी, 1.26 करोड़ महिलाओं...

इंतजार खत्म! लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी, 1.26 करोड़ महिलाओं को CM ने भेजे 1541 करोड़,

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 12 सितंबर, शुक्रवार का दिन फिर से खुशियां लेकर आया। झाबुआ जिले के पेटलावद से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में राशि भेज दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब तक 1,541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी है।

लाड़ली बहना योजना: कब से मिलेंगे 3000 रुपये?

सीएम मोहन यादव ने बताया कि दिवाली पर भाई दूज के तुरंत बाद से लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे। 2026 से महिलाओं को 2000 रुपये महीना मिलेंगे। 2027 से लाडली बहनों को 2500 रुपये मिलना शुरू हो जाएगा। 2028 से लाडली बहनों की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया जाएगा