नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल द्वारा औषधि निरीक्षकों के विशेष जांच दल द्वारा छिंदवाड़ा में औषधियों की गुणवत्ता जांच के लिए सघन कार्रवाई की जा रही है। दल द्वारा दो दिवस में छिंदवाड़ा स्थित कई मेडिकल ऐजेंसीयों की जांच की गई है, जिसमें अग्रवाल औषधि भंडार-शिव ऑयल मिल कंपाउंड, शिव फार्मा, शिवहरे मेडिकल एजेंसी स्टेशन रोड, अग्रवाल एजेंसी स्टेशन रोड, खंडेलवाल मेडिकल स्टोर, श्री बालाजी फार्मा, लालनी ड्रग्स से परीक्षण के लिये कुल 49 कफ सिरप नमूने एकत्रित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजे गए हैं। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त विशेष जांच दल द्वारा मिलावटी औषधि “कोल्ड्रिफ कफ सिरप” बैच नंबर SR-13 की रिकवरी की कार्यवाही भी की गई। इस दौरान दल ने गत दिवस परासिया क्षेत्र के प्रभावित बच्चों के परिवारों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी एकत्र की ।
दल द्वारा निरंतर कफ सिरप सहित अन्य औषधियों के सैंपल एकत्र कर गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा निम्न गुणवत्ता या मिलावटी औषधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 एवं नियम 1945 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पूर्व में जिन मेडिकल स्टोर की जांच की गई थी तथा अनियमिताएँ पाई गई थी, उनमें से 7 मेडिकल स्टोर संचालाकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों के स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद उनके औषधि लाइसेंस को निलंबन अथवा निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विशेष अपील- छिंदवाड़ा जिले के सभी आम जन से अपील की जाती है कि उनके द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप बैच नंबर SR-13 खरीदी की गई हो और घर में संग्रहित है तो उसका उपयोग न करें तथा प्रशासन को तुरंत सूचित करें।