Home Uncategorized कलेक्टर श्री नारायन की अध्यक्षता में खाद वितरण एवं भावांतर योजना की...

कलेक्टर श्री नारायन की अध्यक्षता में खाद वितरण एवं भावांतर योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में आज खाद वितरण एवं भावांतर योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, उप संचालक कृषि विभाग श्री जितेंद्र कुमार सिंह, ए.डी. कृषि विभाग, डीएमओ, एसडीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री नारायन ने खाद वितरण की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि उर्वरकों का उठाव शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके।

खरीफ वर्ष 2025 में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए संचालित भावांतर योजना पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री नारायन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का पंजीयन समय पर कराया जाए, ताकि योजना का अधिकतम लाभ उन्हें मिल सके। बैठक में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के अंतर्गत नेचुरल फार्मिंग को प्रोत्साहित करने संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री नारायन ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।

#भावांतर_योजना #dmchhindwara #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMPDepartment of Agriculture, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh