चौरई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा रेत का अवैध परिवहन, नेताओं को मिल रहा संरक्षण
चौरई: चौरई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन के साथ परिवहन किया जा रहा है बिना रॉयल्टी धड़ल्ले से रेत बेची जा रही है शहर की गली मोहल्ले में ट्रैक्टर की गढ़ गढ़ाहट लोगों को परेशान कर रही है जिसकी की कई बार राजस्व विभाग खनिज विभाग एवं पुलिस को लोगों के द्वारा शिकायत की गई है लेकिन नेताओं के संरक्षण के चलते इन अवैध खननकर्ताओं एवं परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो पा रही है । प्रशासन के द्वारा कई बार कार्रवाई का प्रयास किया गया लेकिन इनको यहां वहां से सूचना मिल जाने के कार्यवाही से बच निकल रहे थे । सोमवार की दोपहर खनिज विभाग के अमले ने चौरई क्षेत्र के ग्राम मुआरी पहुंचकर रेत अवैध उत्खनन स्थल पर कार्यवाही की लेकिन कार्यवाही के पूर्व ही अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही अवैध रेत उत्खननकर्ता मौके से ट्रैक्टर से रेत खालीकर आसपास के खेतों में जाकर ट्रैक्टर को खड़ा कर छुप गए जिसकी जानकारी खनिज अधिकारी को लगी तो खनिज अधिकारी स्नेहलता थाबरें ने ग्रामीणों का सहयोग लेकर उन ट्रैक्टरों को खोज निकाला और मौके से 6 ट्रैक्टर जप्त किया तो वही ट्रैक्टर संचालकों के द्वारा जहां पर रेत खाली की गई है उस स्थान की जीपीएस फोटोग्राफी कर दस्तावेज तैयार किया एवं मीडिया को जानकारी देकर बताया गया है कि मौके स्थल से 6 ट्रैक्टर पकड़े गए हैं और उन्हें कार्यवाही हेतु पुलिस अभीरक्षा में चौरई पुलिस थाने में लाकर खड़ा किया गया है ।