संभागीय कमिश्नर धनंजय सिंह ने चौरई के आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

चौरई: गुरुवार की दोपहर चौरई नगर के वार्ड नंबर 11 एवं 13 आंगनबाड़ी केंद्र  जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर धनंजय सिंह एवं जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के साथ स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से जानकारियां ली एवं आंगनवाड़ी रजिस्टर के साथ कुपोषण के बारे में चर्चा की इसी के साथ ही ऑनलाइन आंगनवाड़ी रिकॉर्ड के साथ ऑफलाइन रिकॉर्ड भी मेंटेन करने पर जोर देने निर्देश देते हुए कहा है कि कई बार हम ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज नहीं कर पाते हैं जिससे की जानकारियां फीड करने से छूट जाती है और कई बार पोर्टल में सर्वर या अन्य समस्या के चलते डाटा एनालिसिस करने में भी समस्या होती है जिससे कि उत्तर पर एक्यूरेसी की संभावना नहीं बन पाती इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रिकॉर्ड के साथ ऑफलाइन रिकॉर्ड भी रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप जो भी जानकारी दें वह एक्यूरेसी के साथ ही उपलब्ध हो ।

इसी दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी में बच्चों से भी जानकारी ली इस अवसर पर अनुभाग के मुखिया प्रभात मिश्रा महिला बाल विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।