Home अपना शहर सांसद श्री साहू ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर...

सांसद श्री साहू ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर जिले में किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

13 और 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर छूटे हुये बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश गोन्नाडे के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का आयोजन आज 12 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किया गया जो कि 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

इस अवसर पर आज छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल के गेट नंबर-03 में बने पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाई और जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया । इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू एवं स्टाफ उपस्थित था ।

अभियान के अंतर्गत जिले एवं सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य संस्थानों एवं बूथों पर 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन के लिये जिले के सभी विकासखण्डों में खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा ब्लॉक के सभी ग्रामों में आशा, शहरी ऊषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवाई पिलाई गई। सभी मैदानी अमलों को प्रशिक्षण प्रदान कर, अभियान के सफल संचालन के लिये 0 से 5 वर्ष के कुल 2,71,236 बच्चों को पालियो की दो बूंद दवाई पिलाये जाने के लिये जिले में कुल 2,189 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें ड्यूटीरत कर्मचारियो के कार्यो का सपोर्टिव सुपरविजन के लिये 261 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई हैं।

अभियान के पहले दिवस पर आज 12 अक्टूबर को लक्ष्य के अनुसार 222414 (82%) बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई तथा दूसरे एवं तीसरे दिन (13 एवं 14 अक्टूबर 2025) को घर-घर सर्वे के दौरान छूटे हुये 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। साथ ही जिले में चिन्हित हाई रिस्क एरिया जैसे- ईंट भट्टे निर्माण स्थल, मेला स्थल, झुग्गी झोपड़ी, घुमक्कड़ आबाद स्थान इत्यादि क्षेत्रों में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे के दौरान भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।

सी.एम.एच.ओ. डॉ.गोन्नाडे ने 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की हैं कि वे पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंचकर पोलियों की दवा पिलाने वाले मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपना पूर्ण सहयोग देते हुये अपने बच्चों को पोलियों की दवा अनिवार्य रूप से पिलायें, ताकि पोलियों जैसी घातक बीमारी से अपने बच्चों को सुरक्षित किया सके एवं पोलियों मुक्त भारत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।