तहसील परिसर में शिक्षकों के साथ स्कूली छात्राओं ने लगाए पौधे
चौरई : नगर की वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ईको क्लब द्वारा आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उनकी मंशा अनुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत 200 पौधों का रोपण किया गया पौधों का रोपण तहसील परिसर में किया गया इसके लिए स्कूल परिसर से छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपने हाथ में पौधा रखकर रैली के माध्यम से पैदल स्कूल परिसर से लेकर तहसील परिसर तक निकल कर लोगों को एक पेड़ मां के नाम एवं पौधारोपण करने व पर्यावरण बचाने सहित प्रधानमंत्री की मनसा से लोगों को अवगत कराया । इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के प्राचार्य महेंद्र कुमार अवस्थी ने मीडिया को चर्चा में बताया है कि स्कूल इको क्लब के माध्यम से आज समस्त शिक्षकों एवं शाला की छात्राओं ने हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर लोगों को संदेश देने के लिए उनकी मंशा अनुरूप आज पौधों का रोपण किया है जिसमें फलदार पौधे एवं छायादार व पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधे लगाए इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं एवं शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा है ।