Home अपना शहर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक

शांति समिति की बैठक में विधायक सुजीत सिंह चौधरी की उपस्थिति: हो रही चर्चा

चौरई: चौरई पुलिस के द्वारा जनपद पंचायत सभागृह में आगामी पर्व दशहरा एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक का नेतृत्व विधायक सुजीत सिंह चौधरी के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान आगामी त्यौहार एवं नगर की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें लोगों के द्वारा सुझाव दिया गया कि नगर के मुख्य मार्ग को के बीच डिवाइडर पर फल वाले ठेले अनाधिकृत रूप से लगा रहे हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटना की पूर्ण संभावना बन रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए फल विक्रेताओं को डिवाइडर से हटाया जाए वही नगर के मुख्य मार्ग से लेकर बाजार चौक होते हुए माता मंदिर तक सब्जी लगाने वालों को रोड छोड़ने सहित स्थाई पंडाल लगाने वालों के पंडाल हटाकर रोड में आवागमन को सुलभ बनाया जाए इसी के साथ ही नगर में आयोजित गरबा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन एवं समय का ध्यान दिया जाए ज्यादा तेज साउंड पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं दुर्गा पंडालो में एमपीईबी के द्वारा नियम पूर्वक अस्थाई कनेक्शन लेकर ही विद्युत का प्रयोग किया जाए जैसी कई बातों पर निर्णय लिया गया ।

विधायक की उपस्थिति पर हो रही चर्चा

शांति समिति की बैठक में विधायक की सुजीत चौधरी की उपस्थिति चर्चा का विषय रही है इसके पूर्व की बैठकों में कई बार सूचना दी गई लेकिन विधायक की उपस्थिति नहीं होती थी लेकिन इस बार बैठक में विधायक चौधरी को उपस्थित होना अलग ही संकेत दे रहा है जिसको लेकर नगर में तमाम तरीके की चर्चा हो रही है ।