Home अपना शहर चौरई संभाग के अंतर्गत 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ से संबंधित सभी क्षेत्रों...

चौरई संभाग के अंतर्गत 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ से संबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई 13 अक्टूबर को रहेगी बाधित

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चौरई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चौरई संभाग के अंतर्गत 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ में पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 13 अक्टूबर 2025 सोमवार को 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ के अंतर्गत संबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को चौरई (संचा./संधा.) संभाग के वितरण केन्द्र बिछुआ एवं खमारपानी के अंतर्गत आने वाले 05 – 33/11 उपकेन्द्र बिछुआ, जाखावाड़ी, सागर, खमारपानी एवं धनेगांव से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे 33/11 उपकेन्द्रों से विद्युत सप्लाई प्रदाय वाले क्षेत्र बिछुआ शहर, झामटा, उल्हावाड़ी, सामरबोह, उल्हावाड़ी, मुर्रा, आमाकुही, टेकापार, डोकलीखुर्द, सुरंगी, गोवानवाडी, गोनी, जाखावाडी, निशानदर्याव, नवलगांव, केकडा, सागर, गुमतरा, पाथरी, मोया, खमारपानी, गढेवानी, घाटकामटा, तुमड़ागढी, देवरी, धनेगावं, पालासपानी, घोराड, खैरीखुर्द, धौलपुर, उमरीघाट, सागोनवन, बिसनपुर, कुण्डई, चिर्रवानी, मोहगाँव, थुयेपानी, पलासपानी, घोराड़ एवं चीचगांव के साथ ही उक्त 33/11 उपकेन्द्र से संबंधित ग्रामों की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल किया जा सकता है।