Home अपना शहर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बंध में राजनैतिक दलों...

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में फोटो निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण की तैयारियों के संबंध में गत दिवस जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति ठाकुर, नेशनल लेवल मास्टर ट्रैनर डॉ.पी.एन. सनेसर और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार वीसी से जुड़े थे।

बैठक में राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में फोटो निर्वाचक नामावली 2025 के अन्तिम प्रकाशन के विवरणों के गहन पुनरीक्षण, 2003 के अनुसार मतदाताओं की सूची में अंकित विवरणों से मैप (मिलान) किये जाने के संबंध में जारी निर्देशों से अवगत कराया गया ।

गहन पुनरीक्षण 2003 में जिले में 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 124-जामई, 125-छिन्दवाडा, 126-परासिया, 127-दमुआ, 128 अमरवाडा, 129-चौरई, 130-सौंसर एवं 131-पांढुर्णा थे। जिसमें कुल मतदान केन्द्र 1328 तथा पुरुष मतदाता 585498, महिला मतदाता 552225 व कुल मतदाता-1137723 थे ।

फोटो निर्वाचक नामावली, 2025 में 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव, 123-अमरवाडा, 124-चौरई, 125-सौंसर, 126-छिन्दवाडा, 127-परासिया एवं 128-पांढुर्णा हैं। जिनमें कुल मतदान केन्द्र 1969 और पुरुष मतदाता 830008, महिला मतदाता-817406 व कुल मतदाता 1647414 हैं। निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदारों व बीएलओ को कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही संभावित गहन पुनरीक्षण को दृष्टिगत रखते हुए राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया ।