Home Health राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मरीजों से ली जानकारी, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

छिन्दवाड़ा/12 अक्टूबर 2025/ मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल आज छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण व्यवस्था, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।इस दौरान उनके साथ सासंद श्री विवेक बंटी साहू,श्री शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।