Home अपना शहर आलोक शिक्षा लाइब्रेरी का हुआ भव्य शुभारंभ

आलोक शिक्षा लाइब्रेरी का हुआ भव्य शुभारंभ

कोशिश कर हल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा

चार एकड़ किसान का नाती आज कमिश्नर है – लोकेश लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर (आईआरएस)

चौरई:आलोक शिक्षा लाइब्रेरी के तत्वाधान में नगर के अमरवाड़ा रोड स्थित प्रियांशु हाउस में आलोक शिक्षा समिति के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं के संपूर्ण कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और नवोदय जैसी परीक्षाओं में तैयारी कैसे करें को लेकर आलोक शिक्षा लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया । जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेश लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर जबलपुर आईआरएस रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों का मंचन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि लोकेश लिल्हारे द्वारा सफलता की कहानी, सफल कैसे हो ? छात्रों में सफलता के लिए किन गुणो का समावेश होना चाहिए? इस पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि की सर्वप्रथम मैं एक चार एकड़ किसान का नाती हूं जिसने गरीबी तंगी व आर्थिक हालातो को लड़ते हुए अपने परिवार को देखा है जहां परिवार को चलाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है तब घर चल पाता था अपने उन पलों को याद करते हुए श्री लील्हारे ने बताया कि जब वह पढ़ा करते थे तब उनके सामने एक सपना था जो सफलता के लिए था और जज्बा भी वैसा ही था मेरी कड़ी मेहनत और मेरे परिवार के सहयोग से मैं आज सफल इंसान के रूप में आपके सामने हूं साथ ही उन्होंने कहा कि

इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि बार-बार कोशिश करने से हल निकलता ही है इसलिए आदमी को मायूस न होकर अपने काम पर अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर बढ़ते रहना चाहिए तभी व्यक्ति सफल बन पाता है छात्र एवं छात्राओं को संबोधन के दौरान बहुत सारे बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जाए और सफल कैसे हुआ जाए इस पर प्रत्येक प्रश्न करता के प्रश्न का बड़ी सहजता से समझाया तो छात्र-छात्राओं में आसमान को छूने की चाह और ललक बनी छात्र वर्ग नए सपनों को बुनते हुए और पूरा करने की कोशिश के विश्वास से भरे हुए देखे गए की जिसका प्रभाव तत्काल देखने को मिला

कोशिश कर हल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा

कार्यक्रम अंत में उन्होंने बताया कि आज का युग डिजिटल और साइबर फ्रॉड जैसे समय का है इसलिए छात्र एवं छात्राओं को कहा कि बच्चे जब शिक्षा अध्ययन कर रहे हो तो इनसे दूर रहकर अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर अध्ययन करें साथ ही छात्राएं बॉयफ्रेंड ना बनाएं और छात्र गर्लफ्रेंड ना बनाएं इन सब में फंसकर करियर खराब हो सकता है जब आप सफल हो जाएंगे आप जैसा चाहेंगे वैसा कर पाएंगे

पुस्तकालय के उद्घाटन के दौरान पत्रकारवार्ता मैं बताया कि यह आलोक शिक्षा लाइब्रेरी एक ऐसी संस्था है जो अधिकारी एवं कर्मचारियों की है जिसमें नवाचार, बच्चों की शिक्षा नवोदय की तैयारी,बच्चों के सर्वांगीण शैक्षिक विकास,प्रतिभा सम्मान समारोह विभिन्न मार्गदर्शन कार्यक्रम ऑनलाइन आलोक ऐप का संचालन एवं लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाई जा रही है जो सरलता से प्रत्येक जरूरतमंद बच्चों तक पहुंच पाए और ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं अपने करियर का विकास कर सके

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण रंहागडाले ने अपने उद्बबोधन में कहा कि जो भी सहयोग शिक्षा और नवाचार के लिए बन पाएगा वह पूरा करने की भरपूर कोशिश की जाएगी

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

-छात्र-छात्राओं में लोकेश लिल्हारे की सफलता की प्रेरणा से प्रेरित होना देखा गया

आलोक शिक्षा लाइब्रेरी की संचालक श्रीमती सुषमा जयपाल जंघेला द्वारा तिलक एवं पुष्प के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया स्वागत

कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीमती सुषमा जयपाल जंघेला द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन एवं भोजन करने का आग्रह किया गया उक्त कार्यक्रम में दादा अजब सिंह,अतर लाल पटेल, शिवकुमार पटेल ,संतोष पटेल ,लखन कुमार वर्मा शैलेंद्र पटेल ,भागीरथ वर्मा ,सतीश पटेल, अनिल वर्मा राकेश वर्मा, श्री राम वेद प्रकाश चौरसिया ,सतीश पटेल ,रामजी वर्मा, दिलीप वर्मा ,दिनेश वर्मा छबील ठाकुर ,जल वर्मा, गंगाराम वर्मा, कौशल प्रसाद वर्मा, जगन्नाथ सुलखिया, सरिता वर्मा, सविता वर्मा कंचन वर्मा ,लिली ठाकुर नैंसी वर्मा ,पूजा वर्मा ,शिवानी वर्मा, ममता वर्मा ,नीलम वर्मा, शीतल वर्मा ,कविता वर्मा ,लता कोरिया, राधिका गोस्वामी एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही