Home अपना शहर मुख्यमंत्री कन्या विवाह के 508 लाभार्थी बहनों को चेक का वितरण ।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के 508 लाभार्थी बहनों को चेक का वितरण ।

नारीशक्ति सशक्त बने भाजपा सरकार का उद्देश्य – पं रमेश दुबे

चौरई : जनपद पंचायत चौरई द्वारा जनपद सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत चेक वितरण कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे शामिल हुए । पूर्व विधायक श्री दुबे ने लाभार्थीयो को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि हर महिला सशक्त बने और सम्मानपूर्वक जीवन यापन करे ।

पूर्व विधायक श्री दुबे ने जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती, जनपद सीईओ तरूण राहंगडाले,जनपद सदस्य मनोज लिल्हारे, रहेश वर्मा, रिक्खीराम वर्मा, दिनेश वर्मा ने 508 लाभार्थी बहनों को चेक का वितरण किया । कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, उपाध्यक्ष शैलकुमारी वर्मा, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन ने भी संबोधित किया । इस दौरान वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह चौधरी, अरूण शर्मा, राजा जैन, राजाराम वर्मा , पप्पू दुबे, वाहिद खान समेत अधिकारी कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे ।