Home अपना शहर कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ...

कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी की शिष्या सुश्री लक्ष्मीमणी शास्त्री जी द्वारा कथा का किया जा रहा वाचन

चौरई: नगर के ब्रह्म समाज मंगल भवन में संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान एक सप्ताह का शुभारंभ हुआ है कथा का शुभारंभ माता मंदिर से लेकर ब्रह्म समाज मंगल भवन तक भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया है । कथा का आयोजन सार्वजनिक रूप में समस्त हिंदू सनातन धर्मियों के द्वारा किया जा रहा है ।

कथा के संबंध में केशव तिवारी ने मीडिया को चर्चा में बताया है कि नगर में आयोजित कथा का वाचन ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य द्वीपिठेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की कृपा पात्र शिष्य सुश्री लक्ष्मीमणी शास्त्री अध्यक्ष हिंगलाज सेना प्रभारी अखिल भारतीय उभय भारती महिला आश्रम के मुखारविंद से हो रहा है । यह कथा 27 मई से प्रारंभ हुई है जो कि प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से ब्रह्म समाज मंगल भवन में कथा का वाचन किया जाता है ।

कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें नगर की बड़ी संख्या में महिलाओं ने पीले रंग की वेशभूषा में उपस्थित होकर कलश यात्रा को भव्य एवं आकर्षक बनाया साथ ही हिंदू सनातन धर्मियों की बड़ी संख्या में नागरिकों ने सम्मिलित होकर आयोजन को लेकर जोश भरा है इस कथा में नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे है ।