पवित्र हज की यात्रा पर रवाना हुए चौरई से जनाब कलाम मंसूरी एवं नजमीन मंसूरी
जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों ने किया भव्य स्वागत, भेंट मिलाप कर मांगी अमन की दुआ

चौरई : नगर से आज सुबह 9:00 बजे हज की यात्रा पर हाजी जनाब कलाम मंसूरी साहब और नाजमीन मंसूरी रवाना हुए । यात्रा में निकलने के पूर्व सपत्नी जा रहे हाजी को परिवार जनों के साथ रिश्तेदार एवं मुस्लिम समुदाय के साथ बड़ी संख्या में नगर की नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास पर पहुंच कर भेंट मिलाप का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया । इसी के पश्चात निवास से लेकर बस स्टैंड तक पदयात्रा के साथ रवाना किया गया जहां जगह-जगह पर नागरिकों ने रोक कर भेट मिलाप करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया है एवं पवित्र हज स्थान पर अर्जी लगाने एवं क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि के लिए अमन दुआ करने की बात कही । इस दौरान हाजी जनाब कलाम मंसूरी के परिवार समेत तमाम रिश्तेदार व बड़ी संख्या में नगर के मुस्लिम समुदाय नागरिक व मित्रगण उपस्थित रहे।

चौरई से हज की यात्रा में निकलने के दौरान घर से लेकर बस स्टैंड तक पदयात्रा में चौरई विधानसभा के विधायक सुजीत सिंह चौधरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल बंटी साहू छवीलसिंह ठाकुर ईश्वर सिंह चौधरी रमजान मंसूरी सलाम मंसूरी शाहिद मंसूरी मतीनअली मीर सरफराज हाफिज साहब जाहिद हाफिज साहब हाफिज शबान राजा मोहम्मद मंसूरी वहीद मंसूरी मोहम्मद महबूब वहीद मंसूरी पीर अली युसूफ मंसूरी मकसूद खान सादिक अली मीर आबिद मंसूरी मोहम्मद अंसारी रफीक मंसूरी अख्तर अंसारी सलीम खान शमशेर खान इमरान मंसूरी सादिक मंसूरी इनायत मंसूरी नियामत अंसारी प्रीतम ठाकुर सुजीत सक्सेना बंटी दुबे संजय शर्मा पिंटू जैन हेमंत पवार सहित तमाम नागरिक शामिल रहे ।

