Home अपना शहर हमारी जाति अलग हो सकती है लेकिन हमारी माटी एक है –...

हमारी जाति अलग हो सकती है लेकिन हमारी माटी एक है – दादा गुरु महाराज

कुंडा में बिल्वपत्र वाटिका का शुभारंभ कर एक लाख पौधे लगाने का लिया गया संकल्प


चौरई-अपने अल्प प्रवास पर चौरई के कुंडा ग्राम पहुँचे श्री भैया जी सरकार दादा गुरु महाराज ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि – हमारी जाति अलग हो सकती है लेकिन हमारी माटी एक है हम सब इसी माटी के लाल है जो धरा हमें पालन पोषण करती है वह माटी ही तो है और जो जीवन शक्ति को धारण करते हैं वह पेड़ है पहाड़ है की बात बताते हुए कहां है कि “प्रकृति ही ईश्वर है और ईश्वर ही प्रकृति हैं। जो स्वयं ईश्वर ने कहा है कि मैं प्रकृति के रूप में आप सबके बीच उपस्थित हूँ, इसलिए हम सबको प्रकृति के प्रति निष्ठावान होना चाहिए। मानव जीवन का आधार प्रकृति है। वायु हमें जीवन देती है, जल हमारी प्यास बुझाता है, वृक्ष हमें शुद्ध वायु और औषधियाँ प्रदान करते हैं। सूर्य, चंद्रमा और धरती के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है। जो व्यक्ति प्रकृति का सम्मान करता है, वही सच्चे अर्थों में ईश्वर की भक्ति करता है।

दादा गुरु ने आगे कहा कि केवल भारत ही ऐसी पावन भूमि है, जहाँ नदियाँ, पर्वत, वृक्ष, पशु–पक्षियों तक की पूजा की जाती है। गंगा माता, गो माता, पीपल, बरगद, बेलपत्र, तुलसी आदि को देव स्वरूप मानकर आराधना की जाती है। ऐसी विशेषता पूरे विश्व में केवल भारत में ही देखने को मिलती है।

कुंडा ग्राम में भव्य स्वागत

कुंडा ग्राम में महाराज जी के आगमन पर पूरा गाँव स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। जगह–जगह पुष्पवर्षा और वंदन से वातावरण भक्तिमय बन गया। विशेष रूप से स्कूली बच्चों में उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में विद्यार्थी सड़क किनारे खड़े होकर जयकारों से वातावरण गुंजायमान करते रहे। इसी क्रम में कार्यक्रम सयोजक शैलेन्द्र बबलू पटेल द्वारा महाराज का चरण धोकर और पुष्प अर्पित कर स्वागत किया

पौधारोपण और सामूहिक संकल्प

इस अवसर पर दादा गुरु महाराज ने बेलपत्र का पौधा रोपित कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। कुंडा परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। ग्रामवासियों ने सामूहिक संकल्प लिया कि यहाँ बेलपत्र का एक विशाल बागान तैयार किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थिति

इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा–पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू, विधायक राजा कमलेश शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, चौरई विधायक सुजित चौधरी, भाजपा महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, चौरई भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, कुंडा मंडल अध्यक्ष धरम वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, बंटी नीरज पटेल, विजय पांडे, धर्मेंद्र मिगगलानी, अजय सक्सेना सौरभ भार्गव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और श्रद्धालु नागरिक उपस्थित रहे।