Home अपना शहर गणेश उत्सव पर महिला मंडलों द्वारा दी जा रही भजनों की प्रस्तुति 

गणेश उत्सव पर महिला मंडलों द्वारा दी जा रही भजनों की प्रस्तुति 

नगर में संगीतमय वातावरण के साथ गणेश भगवान की हो रही आराधना

चौरई : गणेश उत्सव पर नगर में जगह-जगह सार्वजनिक समितियों के साथ घर-घर में गणेश जी की स्थापना की गई और दिन में महिला मंडलों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है तो वहीं रात्रि में पुरुष मंडलों के द्वारा भजन गाए जा रहे हैं जगह-जगह गणेश जी की आराधना व नगर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है । इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर भाजपा की पूर्ण ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी के निज निवास पर महिला मंडल के द्वारा स्थापित गणेश जी के समक्ष एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर आराधना की गई । इसके संबंध में श्रीमती सोनी ने बताया है कि कोरोना काल की बात से लोगों में धर्म की प्रभावना बढ़ी है । आज नगर में जहां सार्वजनिक पंडालो में एक से बढाकर एक गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है तो वही घरों में भी लोगों ने अपने स्तर पर गणेश जी की स्थापना कर छोटे से लेकर बुजुर्ग तक गणेश जी की भक्ति में आराधना कर रहे हैं और इस पर्व पर स्थापना से लेकर आज तक अलग-अलग समय में अलग-अलग मंडलों के समूह द्वारा भक्ति में गणेश जी की भजनों की प्रस्तुति दी जाकर संगीतमय भक्ति आराधना की जा रही है । जिससे नगर का वातावरण आनंदित होने के साथ भक्तिमय हो गया है । आज मेरे निवास पर महिला भजन मंडल में प्रमुख रूप से वंदना सोनी दीपा राय अनीता सोनी प्रमिला चारण प्रीति विश्वकर्मा प्रीति राय गन्नों राय नीलू शर्मा पूजा चारण बबीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं उपस्थित रही ।