खेल-खेल में प्रशिक्षित कर जिम्मेदारी से दायित्वपूर्ण कार्य करने कराया गया बोध
चींटी और गधे की कहानी बताकर दी गई कार्य करने की प्रेरणा
चौरई : नगर के अन्नपूर्णा लॉन में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आज प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन मैं हूं आदि कर्मयोगी कर्मचारियों को ब्लॉक टीम और नगर समाज संगठनों के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी व जनजाति गांवों में विजन निर्माण के संबंध में बताते हुए अभियान अंतर्गत ग्रामों में पहुंचकर विकास एवं समृद्ध गांव बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण में व्यावहारिक गतिविधियां खेलकूद गतिविधियों एवं जिज्ञासा के प्रश्नों का समाधान किया गया इसी के साथ ही कई प्रेरक प्रसंग कहानियां जिसमें चींटी और गधे की कहानी बताकर चींटी बनकर आनंदपूर्वक काम करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही बाल विवाह रोकने के संबंध में आदि कर्मयोगी कर्मचारियों के द्वारा नाटक का मंचन कर बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया । इसी के साथ ही मास्टर ट्रेनर मदन ठाकुर द्वारा कर्मचारियों को अभियान के बारे में बताते हुए कहा गया कि हमें विकास के लिए काम करना है यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है इसमें 25 योजनाएं एवं 18 विभाग शामिल किए गए । अवसर पर उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ तरुण रंगढाले के द्वारा सभी को मनोरंजित करने के लिए प्रेरक कविता सुनकर आनंदित किया गया प्रशिक्षण समापन के अंत में आदियोगी कर्मचारियों ने संविधान को साक्षी मानकर सौंपे गए दायित्व को निर्विघ्न सेवा समर्पण और संकल्प के साथ काम करने की शपथ ली ।
आज का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर शिक्षक मदन ठाकुर कृषि विस्तार अधिकारी टिंकू उसरेथे सहायक विकास अधिकारी मनोज निर्मलकर वनपाल अहलश उईके महिला बाल विकास विभाग से संध्या इवनाती के द्वारा दिया गया ।