चौरई: नगर में हिंगलाज सेना के माध्यम से द्विपीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का 101 वा प्राकट्योत्सव कार्यक्रम किया जाएगा । जिसमें जोड़ा हनुमान मंदिर में दोपहर 1:00 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ पूजन आरती व दोपहर 3:00 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण के पश्चात शाम 4:00 बजे से बस स्टैंड क्षेत्र में ध्वज स्थल पर सामूहिक पूजन अर्चन के पश्चात महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा । आयोजन को लेकर केशव तिवारी सुमित सराठे वीरेंद्र दुबे ने जानकारी में बताया है की बड़ी संख्या में क्षेत्र के सनातन धर्मियों के साथ नगर वासी सम्मिलित होंगे ।
101वां प्राकट्योत्सव: स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी की याद में सुंदरकांड पाठ और फल प्रसाद वितरण

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के 101वें प्राकट्योत्सव पर धार्मिक आयोजन
सुंदरकांड पाठ और फल प्रसाद का वितरण
चौरई: जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के 101 वे प्राकट्योत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन हिंगलाज सेना के माध्यम से रखा गया जिसमें सुबह बिँझावाड़ा ग्राम में स्थित सुदर्शन भगवान के मंदिर में पूजन अर्चन अनुष्ठान पश्चात नगर के जोड़ा हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चन पश्चात सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ किया गया । इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर उपस्थित जनों को फल वितरण किया गया के बाद तुरंत बस स्टैंड में पहुंचकर भारत माता चौक पर स्वरूपानंद सरस्वती जी की प्रतिमा रख सभी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए याद किया गया । उसके पश्चात ढोल बाजे के साथ फल प्रसाद का वितरण किया गया आयोजन को लेकर केशव तिवारी के द्वारा मीडिया को चर्चा में बताया गया कि ब्रह्मलीन स्वामी जी के 101 वे प्राकट्योत्सव पर उनके शिष्यों एवं नगर के नागरिकों के द्वारा जगह-जगह आयोजन किया गया है और उनके जन्मदिन को धार्मिक आयोजन एवं सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है ।
इस अवसर पर यह रहे उपस्थित
मदन राय संजय ठाकुर सुमित सराठे अजय दुबे हरिनारायण दुबे नीरज भावरकर नीरज शर्मा वीरेंद्र दुबे विनोद पाल श्याम चौरसिया राजेश शर्मा राकेश गुप्ता कपिल शर्मा अजय पंकज साहू शिवा शर्मा ।