आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ब्लॉक ओरिएंटेशन का हुआ आयोजन
अपना गांव समृद्धि का सपना थीम पर प्रशिक्षणार्थियों में भर गया जोश
चौरई : नगर के अन्नपूर्णा लॉन में जनपद पंचायत के माध्यम से आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदाई शासन कार्यक्रम के तहत ब्लाक ओरियंटेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें जनजाति विकास और परिवर्तन के लिए चयनित कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत सीईओ तरुण रांगढाले एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार बघेल के साथ मास्टर ट्रेनर के द्वारा परिचय के साथ शुरू किया गया । प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के मॉनिटरिंग में अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां एवं समूह एक्टिविटी कराई गई जिसमें शुरुआती एक्टिविटी में बताया गया कि “आइए हम अंधेरे को श्राप न दे । आइए हम प्रकाश लाते है” का संदेश देने के लिए प्रतिभागियों को मोमबत्ती जलाकर एक्टिविटी संपन्न की गई । इसी के साथ ही नाटक की गतिविधि एवं व्यवहारिक गतिविधि के साथ जिज्ञासा के प्रश्नों का समाधान ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर शिक्षक मदन ठाकुर कृषि विस्तार अधिकारी टिंकू उसरेथे सहायक विकास अधिकारी मनोज निर्मलकर वनपाल अहलश उईके महिला बाल विकास विभाग से संध्या इवनाती के द्वारा कराई गई । प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए चौरई जनपद पंचायती अध्यक्ष सरोज रघुवंशी ने पहुंचकर मार्गदर्शन दिया और अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत अंतर्गत चयनित 15 ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य कर सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसी अवसर पर उपस्थित अनुभाग के मुखिया प्रभात मिश्रा के द्वारा भी आदि कर्मयोगी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अभियान में लगकर काम करते हुए चौरई अनुभाग का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन दिया । आज आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 15 ग्रामों के संबंधित कर्मचारी जिसमें शिक्षा विभाग जनपद पंचायत खाद्य विभाग महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य ग्रामों के प्रतिभागी शामिल रहे ।