प्राथमिक कृषि साख समिति चौरई कार्यालय में हुआ आयोजन
चौरई : नगर की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चौरई मैं जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक राकेश कुमार साहू समिति प्रबंधक संतोष रघुवंशी की उपस्थिति में रासायनिक खाद का सही प्रयोग किसान कर सके के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें कंपनी की ओर से उपस्थित जूनियर एग्रोनिष्ट लोकेश हरिनखेडे ने किसानों को बताया है कि यूरिया की कितनी मात्रा प्रयोग करना चाहिए के साथ ही बताया कि पोटाश सल्फर कैल्शियम मैग्नीशियम जमीन में कितनी मात्रा में होना चाहिए और ज्यादा यूरिया प्रयोग करने से फसलों को एवं जमीन को क्या नुकसान होता है व किस प्रकार पोषक तत्व जमीन से नष्ट होते जाते हैं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । इसी दौरान उपस्थित बैंक प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से शासन की पहल पर किए जा रहे निशुल्क मिट्टी परीक्षण का भी लाभ लेने व किसानों के लिए सेवा सहकारिता समिति के माध्यम से चलाई जा रही योजनाएं की जानकारी दी इसी क्रम में किसानों को समय पर ऋण जमा कर जीरो प्रतिशत ऋण का लाभ लेने की भी अपील की । इस अवसर पर किसानों के साथ समशवाड़ा समिति के प्रबंधक इमरान खान चौरई समिति के सहायक प्रबंधक सुशील मिश्रा सहित समिति कर्मचारी उपस्थित रहे ।
