सुंदरकांड ग्रुप महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन दी जा रही प्रस्तुति
चौरई: क्षेत्र में इन दोनों गणेश उत्सव पर्व की धूम है नगर के सार्वजनिक पंडालों में एक से बढ़कर एक गणपति बप्पा की स्थापना हुई है इस वर्ष सार्वजनिक पंडालों में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा का बड़ा से बड़ा स्वरूप आकर्षण का केंद्र है वहीं नगर नागरिकों ने भी अपने घर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की है जिससे इस समय नगर का वातावरण भक्ति मय बना हुआ है ।
गणेश उत्सव पर्व को और आकर्षित करने के लिए सुंदरकांड ग्रुप महिला मंडल द्वारा जगह-जगह भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बन रही मंडल की महिलाओं द्वारा घरों में स्थापित गणेश प्रतिमा से लेकर सार्वजनिक पंडालों में पहुंचकर अपने भजनों की प्रस्तुति देते हुए संगीतमय वातावरण बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है ।
गणेश उत्सव पर्व के प्रारंभ से लेकर लगातार अब तक सुंदरकांड ग्रुप की महिला मंडल द्वारा एक-एक दिन में तीन से चार स्थान पर सामूहिक भजन गाए गए जबकि गणेश उत्सव प्रारंभ से लेकर अब तक लगातार बारिश भी हो रही है जिससे कि पर्व का आनंद भी फीका पड़ रहा है लेकिन सुंदरकांड ग्रुप की महिलाओं के उत्साह से नगर का वातावरण संगीत मय भक्ति मय बना हुआ है ।
सुंदरकांड की ग्रुप में दीपा राय कमलेश धनुसेवक प्रीति राय प्रमिला चारण वंदना सोनी गन्नू राय पुष्पा विश्वकर्मा पूजा चारण बबीता शर्मा संगीता राजपूत अलका कुशराम उपासना पाल हनी राजपूत अंबिका धुर्वे खनक राय सहित अन्य महिलाएं शामिल है ।