Home अपना शहर शासकीय महाविद्यालय चौरई में पोषण आहार पर कार्यशाला का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय चौरई में पोषण आहार पर कार्यशाला का आयोजन

चौरई:शासकीय महाविद्यालय चौरई में प्राचार्य श्री मुकेश कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पोषण आहार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में संतुलित आहार और पोषण के प्रति जागरूकता लाना था। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग चौरई के परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक वर्मा ने विद्यार्थियों को पोषण आहार पर विस्तृत व्याख्यान दिया और संतुलित आहार के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कहार ने किया तथा आभार प्रदर्शन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के नोडल अधिकारी डॉ. पुष्कर राज मालवीया ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी मेघा कुमरे, समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रामकुमार उसरेठे, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह गौर, मुदस्सर खान, राम भारती, अशोक सिंह, आदेश गढ़ेवाल एवं राहुल नागले सहित अन्य संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई।