Home अपना शहर ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी के तृतीय समाराधना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी के तृतीय समाराधना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

गौ माता राष्ट्र माता – देश धर्म से है नाता, गाय हमारी माता का दिया संदेश

चौरई: हिंगलाज सेना के माध्यम से आज नगर में ब्रह्मलीन धर्म सम्राट ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के तृतीय समाराधना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें गौ सेवा कर विशेष गौ भोज तैयार किया गया । यह भोज नगर के बस स्टैंड भारत माता चौक पर सभी हिंगलाज सेना एवं स्वामी जी के शिष्यों ने समस्त सब्ज़ी, फल, अनाज और भूसे को मिलाकर विशेष गौ भोज तैयार कर गौ माता को भोग अर्पित किया है ।

इस अवसर पर उपस्थित शिष्य केशव तिवारी ने कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर बताया है कि यह जगतगुरु जी की तृतीय समाराधना दिवस है और वर्तमान में पितृपक्ष भी चल रहा है इस मौके पर गुरु जी के शिष्यों के द्वारा नगर की गौ माता के लिए एक विशेष भोज तैयार किया  है और उसे बस स्टैंड से लेकर सिवनी रोड बाईपास एवं कुंडा फाटक व नगर के आसपास क्षेत्र में बैठी गौ माता को जगह-जगह तक पहुंच कर शिष्यों के द्वारा भोज कराते हुए गौ सेवा की गई । साथ ही इस अवसर पर सभी शिष्यों के द्वारा संकल्प लिया गया है कि वह आगे भी गौ रक्षा एवं गौ सेवक के लिए सतत्कार करते रहेंगे

https://www.facebook.com/share/v/1FTsxDYymE

आज के कार्यक्रम में केशव तिवारी, अजय दुबे, वीरेंद्र दुबे, राजेश शर्मा, सानू शर्मा, श्याम चौरसिया, विनोद पाल, हरीश सोरठ, राकेश गुप्ता, कपिल शर्मा, नीरज भंवरकर, सुमित सराठे, राहुल दुबे, श्यामलाल नामदेव, राम वर्मा, सराठे जी, पप्पू शर्मा, शुभांशु सिरोहिया छोटू भार्गव, अंकित नामदेव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं हिंगलाज सेना के साथियों ने भाग लिया।