छिंदवाड़ा : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग छिंदवाड़ा के शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा सेफ शॉप भागवत गीता परिवार में नशा मुक्ति के सभी साथियों को शपथ दिलाई गई और नशा मुक्ति के बारे में मोटिवेशन स्पीच दिया गया। जिसमें यह बताया गया कि कैसे हम नशा मुक्ति के लिए समाज में कार्य कर सकते हैं। नशा मुक्त भारत अभियान, नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान व नशा मुक्त छिंदवाड़ा के अंतर्गत आज आईपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री लक्ष्मी सिंह चौहान, सुश्री संगीता भट्टी, सुश्री मीनाक्षी, श्री उज्ज्वल और मोहम्मद इस्लाम का अहम योगदान रहा।