Home अपना शहर उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के छात्रों का ए.आई.ई.ई. पी.जी. एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बेहतर...

उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के छात्रों का ए.आई.ई.ई. पी.जी. एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बेहतर प्रदर्शन

छिंदवाड़ा : उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के छात्रों ने ए.आई.आई. पी.जी. एंट्रेंस एग्जामिनेशन में अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें कुमारी रामांशी नामदेव ने जेआरएफ हॉर्टिकल्चर में ऑल इंडिया रैंक 13वां, श्री रानू धाकड़ ने 89वां रैंक एवं श्री अंकेश धाकड़ ने 90वां रैंक प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा डॉ.आर.सी.शर्मा एवं महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके मंगल भविष्य की कामनाएं की ।