छिंदवाड़ा : कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम ने छिंदवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर खरीफ फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया। टीम में कृषि विभाग के अधिकारी एवं वैज्ञानिक शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खेतों में फसल की स्थिति संतोषजनक है। विशेष रूप से मक्का की फसल में भुट्टे एवं दानों की परिपक्वता अच्छी पाई गई। टीम ने जानकारी दी कि मक्का की कटाई का कार्य अक्टूबर माह से प्रारंभ होगा।
फील्ड विजिट के दौरान किसानों से संवाद कर उन्हें मक्का फसल की कटाई के बाद नरवाई प्रबंधन के लिए सुपर सीडर का उपयोग कर अगली बोनी करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर.एल. राउत, उपायुक्त सहकारिता जी.एस. डेहरिया, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा सरियाम, सहायक संचालक कृषि धीरज ठाकुर तथा एसडीओ नीलकंठ पटवारी मौजूद रहे।