आदर्श ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) पर सफलतापूर्वक तिरंगा फहराया और इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित किया। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए उनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया।
समारोह में सांसद विवेक बंटी साहू, कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, महापौर विक्रम अहाके एवं पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके सहित अनेक गणमान्य अतिथि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा आदर्श शर्मा को ‘विशिष्ट उपलब्धि सम्मान पत्र’ प्रदान किया गया।
साथ ही, आदर्श के माता-पिता, दोनों शिक्षक — रजनी शर्मा और कमल शर्मा — को भी उनके योगदान और प्रेरणा देने वाले प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। आदर्श शर्मा और उनके माता-पिता की इस उपलब्धि से जिले के युवा और समाज में प्रेरणा का संचार हुआ है