नई दिल्ली: बैंक कर्मियों को वेतन आयोग के दायरे में लिए जाने की मांग को ले कर चल रहे आंदोलन वी बैंकर्स के अधिकारी और कर्मचारी संगठनो के 2025 के राष्ट्रीय चुनावों के परिणाम कल देर रात घोषित कर दिए गए।
इन चुनावों की विशेषता यह रही कि देश में पहली बार किसी ट्रेड यूनियन ने ऑनलाइन गुप्त मतदान की आधुनिक प्रक्रिया अपनाई। इस प्रक्रिया में सदस्यों ने OTP आधारित सुरक्षित ई-वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह चुनाव भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बाह्य संस्था Right2Vote के सहयोग से सम्पन्न हुए।
एजेंसी से प्राप्त आधिकारिक परिणामों के उपरांत, चुनाव अधिकारी श्री विनय कुमार खन्ना ने विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की।
Workmen Association के निर्वाचित पदाधिकारी:
राष्ट्रीय अध्यक्ष – हेमंत शर्मा (PNB, अलवर राजस्थान)
राष्ट्रीय महामंत्री – देवल मिश्रा (बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर निर्विरोध निर्वाचित)
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – वेणु माधव (यूनियन बैंक सिजलीपेल्ली आंध्र प्रदेश)
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष – गौरव गुप्ता (Canara Bank, बागपत)
वरिष्ठ राष्ट्रीय उप महामंत्री – शफाली जैन (Bank of Baroda, जम्मू)
राष्ट्रीय सह महामंत्री – पंकज दुबे (PNB, कन्नौज उत्तर प्रदेश)
राष्ट्रीय संगठन सचिव – सुनील कुमार (PNB, कुरुक्षेत्र हरियाणाOfficers Association के निर्वाचित पदाधिकारी:राष्ट्रीय अध्यक्ष – घनश्याम वर्मा (Bank of Baroda, नई दिल्ली)
राष्ट्रीय महामंत्री – प्रवीण कुमार विश्वास (PNB, कोलकाता पश्चिम बंगाल)
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष – शिव प्रकाश (Bank of Baroda, गुजरात)
वी बैंकर्स संगठन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया न केवल पारदर्शी रही, बल्कि बैंकिंग क्षेत्र की ट्रेड यूनियनों के इतिहास में डिजिटल लोकतंत्र की नई मिसाल भी कायम हुई है। संगठन को विश्वास है कि नव-निर्वाचित पदाधिकारी संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं प्रगतिशील दिशा में आगे ले जाएंगे।