Home अपना शहर मंत्री के कार्यक्रम में जेसीबी ने बरसाए फूल, उधर लोगों के घरों...

मंत्री के कार्यक्रम में जेसीबी ने बरसाए फूल, उधर लोगों के घरों में नाली जाम से घुसा पानी

नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी: स्वच्छता पखवाडा के पहले दिन ही नाली जाम से जलमग्न वार्ड

चौरई: नगर के वार्ड नंबर 1 में नाली जाम से लोगों के घरों मे ं पानी घुस गया है, जिससे कि घर की गृहस्थी सहित घर में रखी सामग्री पानी में डूबने से खराब होकर नागरिकों को लंबा नुकसान हुआ है। इसके संबंध में जानकारी लगते ही वार्ड के पार्षद अर्जुन रघुवंशी सहित वार्ड वासियों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर पानी भरने की जानकारी देकर व्यवस्था बनानी चाही, लेकिन नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी नगर में आयोजित प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते कार्यालय में कोई नहीं मिला। जिससे कि नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पडा।

वहीं नागरिकों के द्वारा कम से कम जेसीबी पहुंचाकर नाली में अडा कचरा निकालकर पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की गई थी, लेकिन जेसीबी प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में स्वागत फूल बरसान े में लगी हुई थी, जिसके चलते जेसीबी भी नही ं मिल पाई। जिसस े कि नागरिकों के घर में लंबे समय पानी भरे रहने के चलते आर्थिक नुकसान के साथ भारी समस्या का सामना करना पड़ा है। नागरिकों ने दुख व्यक्त करते हुए अपनी पीडा नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को फोन कर बताई, लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली बल्कि मामले को अनसुनाकर कर जनता को परेशानी के लिए छोड दिया।

पार्षद का बयान

मेरा स्वास्थ्य खराब था मुझे हॉस्पिटल में बॉटल लग रही थी, लेकिन मुझे जैसी ही जानकारी लगी कि लोगों के घर में पानी घुस गया है तो मैं तुरंत वहां पर पहुंचा तो देखा कि रोड से पानी बह रहा है और लगभग दो से ढाई फीट लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है, नाली चौक है और पानी बढ़ता जा रहा है तो तुरंत उनके साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचा ताकि जेसीबी ले जाकर नाली को खुलवाकर पानी निकासी की जा सके लेकिन आयोजित कार्यक्रम में सभी व्यस्त थे फोन लगाया लेकिन कोईमदद नहीं मिली।

अर्जुन रघुवंशी

वार्ड पार्षद नगर पालिका चौरई