प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज 1.15 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित एसडीएम छिंदवाड़ा कार्यालय के भवन का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण, लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा किया गया है।इस भवन का क्षेत्रफल 370 वर्ग मीटर है ।इसी अवसर पर उन्होंने 9.12 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत संयुक्त तहसील कार्यालय भवन छिंदवाड़ा नगर का भूमिपूजन भी किया। जिसका निर्माण म.प्र. भवन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यों की शिलापट्टिका का अनावरण कर छिंदवाड़ावासियों को प्रशासनिक कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण द्वारा बेहतर नागरिक सुविधाओं की सौगात दी। जिसके बाद उन्होंने नवीन एसडीएम कार्यालय भवन के विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए कहा कि इन भवनों के निर्माण से आमजन को बेहतर प्रशासनिक सेवाएँ उपलब्ध होंगी एवं कार्य संस्कृति में और पारदर्शिता व तेजी आएगी।

कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, श्री शेषराव यादव, श्री अजय सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडेय, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, कार्यपालन यंत्री पी. डब्ल्यू.डी. श्री आकाश खरे सहित अन्य अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।