Home अपना शहर चौरई नगर मंडल का सेवा संकल्पः सिरेगाँव स्कूल परिसर में झाडू लगाकर...

चौरई नगर मंडल का सेवा संकल्पः सिरेगाँव स्कूल परिसर में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

चौरई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज चौरई नगर मंडल की ओर से ग्राम सिरेगाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में झाडू लगाकर सफाई की गई और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, ग्राम सिरेगाँव सरपंच रामप्रकाश पटेल, संत पटेल, स्कूल शिक्षक तिवारी सर, उइके सर, विनोद पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया और नियमित सफाई के लिए बच्चों एवं ग्रामीणों को प्रेरित किया।

नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सेवा, सहयोग और स्वच्छता से जुड़े विविध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और संवाद बैठकों का आयोजन भी शामिल है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करना और स्वच्छ एवं सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना