Home अपना शहर खबर का हुआ असर: पीड़िता के घर बयान लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग...

खबर का हुआ असर: पीड़िता के घर बयान लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

एसडीएम ने बीएमओ को जांच के लिए किया निर्देशित  

    चौरई : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 सितंबर की रात्रि में अस्पताल परिसर में बाथरूम के अंदर बच्चे को जन्म देने की घटना मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा ने बीएमओ अशोक कुमार सेन को जांच के लिए निर्देशित किया । जिसमें बीते दिन पूर्व बीएमओ की टीम के द्वारा पीड़िता सोना कहार के ग्राम मंदारिया पहुंचकर पीड़ित एवं उसके परिजनों के बयान लिए गए । जिसमें पीड़िता सोना कहार ने बताया गया हम अस्पताल में भर्ती हुए थे तब से लेकर हम सुबह तक बार-बार अपनी तकलीफ उपस्थित स्टाफ को बताते रहे लेकिन किसी ने भी हमारी बात को नहीं सुना बल्कि अनसुना कर हमारे ऊपर ही भड़कने लगे लेकिन तभी मुझे तेज दर्द एवं बाथरूम का एहसास हुआ तो स्वयं से चलकर में अपनी सास के साथ हिममत कर धीरे धीरे बाथरुम में गई तो बाथरूम के दौरान बच्चे का जन्म हो गया और बच्चा गिरकर खत्म हो गया की बात बताते हुए आपबीती घटना से टीम को अवगत कराया । वही टीम के द्वारा पीड़िता महिला की हालत ठीक नहीं दिखने पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उस दौरान उसके स्वास्थ्य की हालत ठीक नहीं होने के चलते उसे अपने ही वाहन में बैठाकर टीम द्वारा चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया जहां पर उसका डॉक्टरों की उपस्थिति में उपचार चल रहा है । घटना के संबंध में बीएमओ के द्वारा घटना की रात उपस्थित स्टाफ के कथन लिए जा रहे हैं एवं घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं इन सब की रिपोर्ट बनाकर अनुविभागीय अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी  ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके ।