Home अपना शहर सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के...

सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के अंतर्गत चौरई के सिरेगाँव में हुआ स्वास्थ्य शिविर,

शिविर कार्यक्रम में सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

चौरई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन तक चल रहे 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य अभियान के तहत चौरई क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में ग्राम सिरेगाँव में सांसद विवेक बंटी साहू की पहल पर भाजपा नगर मंडल चौरई द्वारा 5वां विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भव्य कार्यक्रम, बड़ी संख्या में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि

शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि “स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन’ के संकल्प को पूरा करने में स्वास्थ्य शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”इस मौके पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज बंटी ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बब्लू पटेल, ऋषि वर्मा, वेद प्रकाश चौरसिया, विजेंद्र ठाकुर, नीरज पटेल,धरम वर्मा, गरिमा दामोदर, शैल कुमारी वर्मा, रितु चौरसिया, प्रीति वर्मा, संजय ठाकुर, चंद्रभान सोनी, राजेश संदराम,अनमोल चौधरी बंटू चौहान, शिवराम वर्मा, केशव तिवारी,सादिक अली मीर,श्याम चौरसिया,श्याम लाल नामदेव, विनोद पाल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।ग्राम सिरेगाँव सरपंच रामप्रकाश पटेल, सुरेश वर्मा, जयदीप वर्मा, अक्कू वर्मा, बिक्की वर्मा ने भी शिविर की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।

स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सक्रिय

शिविर में बीएमओ डॉ. अशोक सेन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने विभिन्न जांचें कीं और ग्रामीणों को आवश्यक परामर्श दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के शिविर लोगों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करने और समय पर इलाज मुहैया कराने में बहुत मददगार साबित हो रहे हैं।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

शिविर के दौरान भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर ग्राम चन्दनवाड़ा के अजय बंटी शर्मा और साकेत तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी तरह ग्राम सिरेगाँव के भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामकर संगठन को मजबूती दी।सांसद विवेक बंटी साहू और अन्य नेताओं ने नए कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया।

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान से मिली नई दिशा

इसी क्रम में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।कुल 87 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप हुआ।3 व्यक्तियों को टीकाकरण की खुराकें दी गईं।291 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण हुआ, जिनमें 52 पुरुष और 239 महिलाएँ थीं।347 लोगों की हाई ब्लड प्रेशर और 316 की डायबिटीज जांच की गई।98 महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर) जांच और 38 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच की गई।59 व्यक्तियों की मुख कैंसर जांच भी की गई।193 लोगों की सिकल सेल जांच की गई, जिनमें 25 पुरुष और 168 महिलाएँ शामिल थे।2 व्यक्तियों के एबीडीएम/पीएम-जय कार्ड बनाए गए और “अन्य” श्रेणी में 12 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।मुख्य और लघु शल्यक्रिया के कोई मामले सामने नहीं आए, लेकिन व्यापक स्तर पर हुई इन जांचों से लोगों को समय पर जानकारी और उपचार प्राप्त हुआ।

इस प्रकार महिला पुरुष बच्चे सभी मिलाकर 879 लोगों ने शिविर का लाभ लिया

जनता में उत्साह और विश्वास

ग्रामीणों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलना वास्तव में सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। महिलाओं ने विशेष रूप से कैंसर और एएनसी जांच को सराहा।