Home राज्य MP के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा फैसला, एसपी-कमांडेंट की खर्च सीमा बढ़ी

MP के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा फैसला, एसपी-कमांडेंट की खर्च सीमा बढ़ी

मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जिले के एसपी पुलिस हित में 5 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे. एसपी-कमांडेंट के पास यह फैसला लेने का अधिकार होगा.

मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर है, अब जिले के पुलिस अधीक्षक और बटालियन के कमांडेंट सालाना 5 लाख रुपए तक कल्याणकारी गतिविधियों पर खर्च कर सकेंगे, जबकि पहले यह सीमा 2 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसमें 3 लाख रुपए का इजाफा कर दिया गया है. यह फैसला हाल ही में हुई राज्यस्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्शदात्री समिति और पुलिस कल्याण समिति की बैठक में लिया गया है, बता दें कि यह बैठक करीब 6 साल बाद आयोजित की गई थी, जिसमें एमपी के पुलिसकर्मियों के लिए यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की बढ़ती जरूरत के हिसाब से यह बदलाव किया गया है.