Home राज्य दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ.सिंह एवं...

दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ.सिंह एवं उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा किया गया पांच विकासखंडों का भ्रमण

दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 02 से 09 अक्टूबर 2025 तक प्रथम चरण चलाया जा रहा है । प्रथम चरण के अभियान में 10 या 10 से अधिक गौवंश रखने वाले पशुपालकों से सम्पर्क कर पशुओं की गणना जारी है, जिसका सत्यापन राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी व उप संचालक द्वारा दो-दो ग्रामों का सत्यापन किया जाना आवश्यक है।

इसी कड़ी में गत दिवस संयुक्त संचालक वेटनरी हॉस्पिटल भोपाल एवं राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ.ए.के.सिंह व उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा विकासखण्ड परासिया के ग्राम मोठार एवं कुंडाली, विकासखण्ड जुन्नारदेव के ग्राम दातला एवं डुंगरिया, विकासखण्ड तामिया के ग्राम पाटन एवं बाबई पठार, विकासखण्ड अमरवाडा के ग्राम करबडोल एवं गाडरवाडा तथा विकासखण्ड हर्रई के ग्राम सुरलाखापा एवं हडाई का भ्रमण कर 10 या 10 से अधिक गौवंश रखने वाले पशुपालकों के घर जाकर सत्या‍पन किया गया। जिसमें पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्स्ड सॉर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कराने की सलाह पशुपालकों को दी गई, जिसमें 90 प्रतिशत बछिया ही उत्पन्न होती है एवं दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है, जिसे बेचकर पशुपालकों को अधिक आय प्राप्त होगी । पशुपोषण के अंतर्गत संतुलित आहार, नेपियर, साइलेज खिलाने के संबंध में पशुपालकों को बताया गया, जिससे पशु के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। पशु स्वास्थ्य के अंतर्गत जानकारी देते हुये कृमिनाशक दवा खिलाने, सभी प्रकार के टीकाकरण पशुओं में कराये जाने की सलाह दी गई। वर्तमान में एफ.एम.डी. टीकाकरण कार्य जारी है। इस प्रकार पशुपालकों को टीकाकरण किये जाने के लिये बताया गया, जिससे पशुओं की बीमारी में रोकथाम की जा सके।