आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी की खंड चिकित्सा अधिकारी ने ली बैठक
चौरई : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े ग्रामीण अंचलों में सुरक्षित प्रस्ताव को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सेन द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षित प्रसव के संबंध में विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराते हुए सुरक्षित प्रसव हेतु एक्शन प्लांट तैयार किया गया । जिसमें ग्रामीण अंचलों में गर्भवती महिलाओं के खान-पान खून की कमी एवं समय-समय पर जांच से अवगत कराया गया इसी दौरान शासन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं शुरुआती समय से लेकर डिलीवरी समय तक किस प्रकार गर्भवती महिलाओं का ध्यान एवं परीक्षण किया जाए की भी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक रूप से जानकारी दी गई इसी अवसर पर विगत कुछ दिनों से प्रसव के दौरान हो रही अनियमित व 108 वाहन में हो रही डिलीवरी से भी नाराज की जाहिर की गई एवं उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं व सहयोगिनियों को हिदायत दी गई कि आगामी समय में इस प्रकार की घटना हुई तो जांच में दोषी पाए जाने पर निश्चित कठोर कार्रवाई की जाएगी । आज की बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के संबंध में भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई । बैठक में बीसीएम रजनी सोनी सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी उपस्थिति रही ।
