Home अपना शहर रास्ता जाम से अंत्येष्टि ले जाने में हुई परेशानी: लोगों ने जताया...

रास्ता जाम से अंत्येष्टि ले जाने में हुई परेशानी: लोगों ने जताया विरोध

फल विक्रेताओं ने बीच रोड पर लगाया ठेला, रास्ता हो रहा जाम

चौरई: नगर के मुख्य मार्ग के बीच एवं आइड साइड में फल विक्रेताओं द्वारा ठेला लगाने से रास्ता जाम हो रहा है जिसको लेकर खासी परेशानी हो रही है एवं बड़ी दुर्घटना घटना की संभावना बढ़ रही । बही रोजाना छुटपुट हादसे हो रहे हैं के बावजूद भी प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है जिससे फल विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं । जानकारी के अनुसार एक-एक फल विक्रेताओं के तीन-तीन ठेले लग रहे हैं एवं बाहर से आने वाले फल विक्रेता भी मनमर्जी अनुसार बीच रोड पर एवं कुछ तो रोड पर ही ठेले लगा रहे हैं और लोगों के बोलने पर विवाद कर रहे हैं जो लोगों के लिए अब बड़ी परेशानी बन चुका है । इस संबंध में कई बार प्रशासन को संज्ञान दिलाया गया एवं दुर्गा उत्सव को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में विधायक सुजीत सिंह चौधरी अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा एसडीओपी भारती जाट नवागत थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले के समक्ष नागरिकों ने यह समस्या रखी लेकिन प्रशासन के लोगों के द्वारा अब तक इन पर ध्यान नहीं दिया गया है जिससे कि अब लोगों का आक्रोश सामने आ रहा है ।

आज अंत्येष्टि के लिए रास्ता मिला जाम ले जाने में हुई परेशानी

नगर में आज एक अंत्येष्टि के लिए जाने के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा नगर पालिका के शव वाहन के माध्यम से मृतक का शव लाया गया तब भी बीच रोड पर खड़े ठेलो की वजह से परेशानी हुई है गाड़ी निकालने के दौरान लगभग 5 मिनट का जाम लग गया है और वही जब मृतक के घर से लेकर मोक्ष धाम तक अंत्येष्टि के लिए जैसे ही लोग निकले तो बीच रोड पर लगे ठेलो के कारण अंत्येष्टि ले जाने में परेशानी हुई है उपस्थित लोगों के द्वारा ठेले वालों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्हें साइड हटाने के लिए कहा गया लेकिन उनकी हठीले पन के चलते वह साइट नहीं हटे और लोगों को परेशानी हुई है वहीं आईड साइड से आ रही दो पहिया वाहन चालकों को भी हमेशा गुजरने में परेशानी होती है इसी रोड से छिंदवाड़ा सिवनी एवं जबलपुर के लिए वाहनों का भी आवागमन होता है लेकिन इन ठेले चालकों के द्वारा बीच रोड पर ठेले लगाने से आवागमन भी बाधित होता है । आज अंत्येष्टि को ले जाने में हुई बाधा की जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद अमित चौरसिया के द्वारा भी मामले को संज्ञान में देते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया है एवं तुरंत अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा से चर्चा का घटना की जानकारी दी गई लेकिन इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा देर शाम तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।