Home अपना शहर चौरई की बेटी खनक राय ने सिवनी में हुई मेकअप प्रतियोगिता में...

चौरई की बेटी खनक राय ने सिवनी में हुई मेकअप प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

सिवनी में आईवे शॉप्पी मल्टीट्रेड एंड पार्लर एसोसिएशन का आयोजन

चौरई: आईवे शॉप्पी मल्टीट्रेड एंड पार्लर एसोसिएशन की ओर से लाइव मेकअप एंड करियर अपॉर्च्युनिटीज सेमिनार एवं मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण और विजेता

कार्यक्रम की विशेष रूप से मेकअप प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खनक राय ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी उपलब्धि पर उपस्थित अतिथियों ने तालियां बजाकर सम्मानित किया।

आयोजन टीम और प्रस्तुतियां

  • आयोजन संयोजक: गीता सेन
  • मंच संचालन: अजय कुशवाहा
  • लाइव मेकअप सेशन: निशा दुबे और किरण अमरुटे
  • मेकअप आर्टिस्ट (कुरई): नेहा सोनी

विशिष्ट अतिथि और उनके विचार

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिलेश मालानी और दीपाली तिवारी के साथ खनक के अभिभावक प्रीति अशोक राय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि मिथिलेश मालानी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि:

  • इस तरह के आयोजन युवाओं को करियर की नई दिशा देने वाले हैं।
  • अपनी कला और प्रतिभा से स्वरोजगार से जुड़ना आत्मनिर्भर होने के रूप में एक बड़ा कदम है।
  • आज हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, फैशन का दौर है, हम रील की दुनिया में जी रहे हैं, और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एक नए करियर की संभावना का जन्म हो रहा है।
  • हमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र की युवतियां भी रोजगार की ओर बढ़ सकें और अपने आप को मजबूत कर सकें।

कार्यक्रम में स्वादिष्ट भोजन और आत्मीय माहौल ने उपस्थित सभी जनों के बीच यादगार बनाया।