सेवा समिति कार्यालय चौरई में हो रहा पंजीयन,17 अक्टूबर है अंतिम तिथि
चौरई : शासन की योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी फसल का अधिक से अधिक दाम मिले और कृषक समृद्ध हो सके के लिए कृषि विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाएं लाई जाती जिसके क्रम में चौरई सेवा सहकारिता समिति कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा खाद्य पूर्ति अधिकारी राजेंद्र वरकडे कृषि विस्तार अधिकारी उमेश पाटिल के निर्देशन में धान उत्पादक कृषिकों का समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन किया जा रहा है तो वही सोयाबीन उत्पादक कृषिको का भी भावांतर योजना के अंतर्गत निशुल्क पंजीयन समिति कार्यालय में चल रहा है । जिनकी समय समय पर मॉनिटरिंग जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक राकेश साहू एवं समिति प्रबंधक संतोष रघुवंशी के द्वारा की जा रही आज समिति कार्यालय में बड़ी संख्या में धान उत्पादक कृषिको ने पहुंचकर पंजीयन कराया है एवं सोयाबीन उत्पादक कृषक भी पहुंचकर भावांतर योजना के तहत पंजीयन करा रहे है । जिसके संबंध में जानकारी देते हुए समिति प्रबंधक संतोष रघुवंशी ने बताया है कि धान उत्पादक कृषिकों के लिए आज पंजीयन का अंतिम दिन था तो वही भावांतर योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कृषक 17 अक्टूबर तक अपने दस्तावेजों के साथ समिति कार्यालय पहुंचकर निशुल्क पंजीयन करा सकते और भावांतर योजना का लाभ ले सकते हैं ।