मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (एसआईआर) के तहत कार्यकर्ताओं को दी गई प्रशिक्षणात्मक जानकारी,
चौरई- आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत भाजपा नगर मंडल चौरई और कुंडा मंडल की संयुक्त कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसआईआर कार्यशाला प्रभारी एवं भाजपा जिला महामंत्री विजय पांडे तथा अभियान के विधानसभा संयोजक चंद्रभान सोनी ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की पूरी प्रक्रिया समझाई।
बैठक में बताया गया कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) भारत निर्वाचन आयोग का एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके तहत हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाता है। यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक अहम कदम है। इसके माध्यम से निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता सूची सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित रहे। इसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाते हैं, मृत अथवा स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाए जाते हैं तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार किया जाता है।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सटीक मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है। सही मतदाता सूची होने से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर नागरिकों को मतदाता सूची के प्रति जागरूक करें और पात्र लोगों का नाम जोड़वाने का कार्य प्राथमिकता से करें, ताकि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, विधानसभा प्रभारी लख़न वर्मा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, कुंडा मंडल अध्यक्ष धरम वर्मा, जिला महामंत्री विजय पांडे, जिला मंत्री नीलू निर्मलकर,जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी,नगर पालिका उपाध्यक्ष सिरपत नायक,संजय ठाकुर सहित, संजय सुकांत,संजय तिवारी सहित दोनों मण्डलो के महामंत्री,मंत्री एवं नगर और कुंडा मंडल के अन्य भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,बीएलए एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाकर संगठन को मजबूत करेंगे और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में जुड़वाकर लोकतंत्र की सशक्तता में योगदान देंगे।








