गायत्री मंदिर चौरई में गायत्री परिवार द्वारा 1 कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन
चौरई: नगर के गायत्री कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिसर में गायत्री परिवार द्वारा एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया यह आयोजन सूर्य षष्ठी पर्व के अवसर पर किया गया है जिसमें गायत्री परिजनों ने उपस्थित होकर भगवान सूर्य की आराधना करते हुए यज्ञ किया किसी अवसर पर उपस्थित गायत्री परिजनों की उपस्थिति में पुंसवन संस्कार कराया गया है । जिसके संबंध में गायत्री परिवार के संरक्षक सीएल साहू ने बताया है कि मानव में देवत्व गढ़ने एवं संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने सहित अपने आने वाली संतान को दिव्यता प्रदान करने के लिए पुंसवन संस्कार कराया जाता है यह 16 संस्कार में सबसे महत्वपूर्ण होता है और यह क्रम में दूसरे नंबर पर आता है जैसे ही इंसान गर्भ में ही अपने भविष्य को तय कर लेता है उक्त वृत्तांत को उदाहरण के द्वारा स्पष्ट किया ।
आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गायत्री परिजन हिम्मत सिंह बघेल जगदीश प्रसाद चौरसिया डीपी भालेकर नूर सिंह राय गणेश सनोडीया धर्मचन्द सनोडीया श्याम चौरसिया प्रतीक भालेकर प्रमिला भालेकर रागिनी चौरसिया नंदू समृद्धि सहित गायत्री कॉलोनी वासी एवं डूंगरिया ग्राम के सुखदेव मालवी दादाजी व बरेलीपार से आए हुए बच्चे उपस्थित रहे ।








