Home अपना शहर माचागोरा बांध के मुख्य द्वार किसी भी वक्त खोले जा सकते हैं

माचागोरा बांध के मुख्य द्वार किसी भी वक्त खोले जा सकते हैं

ग्रामवासियों से पेंच नदी तट पर नहीं जाने की अपील

छिंदवाड़ा : पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 चौरई के कार्यपालन यंत्री श्री एस.के.सिरसाम ने बताया कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत निर्मित पेंच बांध (माचागोरा बांध) के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के कारण बांध का जल स्तर निर्धारित स्तर पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने की सम्भावना है। बांध का निर्धारित स्तर बनाये रखने के लिये वर्षा के दौरान समय-समय पर किसी भी वक्त बांध के मुख्य द्वार (रेडियल गेट) खोले एवं बंद किये जायेंगे, जिससे पेंच नदी में पानी के बहाव एवं जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी।

       उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील की है कि वर्षा ऋतु समाप्त होने तक बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासी कृपया नदी तटों एवं तल के पास न जाये मवेशी, मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तु न रखें एवं सतर्क रहें, ताकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति न होने पाये।