Home अपना शहर जन सेवा एवं गुरु जी को स्मरण के साथ पौधारोपण कर मनाया...

जन सेवा एवं गुरु जी को स्मरण के साथ पौधारोपण कर मनाया जाएगा पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे का जन्मदिन

नगर में सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

चौरई : चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । आयोजन विगत 22 वर्षों से लगातार होते आ रहा है इस आयोजन की आधारशिला दुबे जी के वर्ष 2003 में दूसरी बार विधायक बनने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रारंभ की गई थी तब से लेकर यह आयोजन लगातार भव्यता की ओर बढ़ रहा है इस आयोजन के माध्यम से चौरई नगर एवं ग्रामीण अंचल के साथ बाहर से लोग पहुंच कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देते हैं यह आयोजन एक प्रकार से नगर में बड़े समारोह का रूप में जाना जाता है । कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें सहभागिता देने से लेकर कार्यक्रम में पहुंचने तक लोग बिना आमंत्रण के अपनी स्वेक्षा से पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं जिससे कार्यक्रम भव्यता के साथ आकर्षित और एक पहचान बनते जा रहा है । 

इस वर्ष भी आयोजन को लेकर भाजपा कार्यालय में तैयारी की जा रही कार्यकर्ताओं द्वारा विगत एक सप्ताह से तैयारी की रूपरेखा तैयार कर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है जिसके संबंध में कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष जन्मदिन पर नगर में सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ भाजपा कार्यालय के सामने स्थित पार्क में ब्रह्मलीन पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए स्मरण कर वृक्षारोपण कर जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा तत्पश्चाप कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय में केक काटा जाएगा उसके पश्चात नगर के जोड़ा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन कर जोड़ा हनुमान जी के दर्शन किए जाएंगे इसी के तुरंत बाद नगर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम में पहुंचेंगे इसके पश्चात नगर के मलानी मेडिकल के पास मनीष मालानी जी के नेतृत्व में युवाओं के साथ केक काटकर कार्यक्रम किया जाएगा । इसी क्रम को आगे बढाते हुए नगर की सांदीपनी उत्कृष्ट विद्यालय में  छात्राओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ जाएगा इसके बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में सहभागिता कर आम जनों से भेंट की जाएगी वहीं शाम 6:00 बजे से भाजपा कार्यालय में आयोजित संगीत में सुंदरकांड पाठ में किया जाएगा ।

 कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नगर के नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील की गई ।