राधाकृष्णन ने उप राष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया था।
सीपी राधाकृष्णन –12 सितंबर को उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया था। राधाकृष्णन को कुल 452 मत प्राप्त हुए जबकि रेड्डी को 300 मत ही मिले। राधाकृष्णन भारत के 15वें उप राष्ट्रपति हैं।
राधाकृष्णन आरएसएस के साथ ही भारतीय जनसंघ के भी सदस्य रहे हैं। वह 2004 से 2007 तक भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु की एक प्रमुख ओबीसी जाति गौंडर से आते हैं।
सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी। चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने राधाकृष्णन को बधाई दी थी। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राधाकृष्णन को जीत की शुभकामनाएं दी थीं।