शासकीय महाविद्यालय चौरई में चयन प्रक्रिया संपन्न
चौरई : शासकीय महाविद्यालय चौरई में गणतंत्र दिवस परेड हेतु जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. रविन्द्र नाफड़े एवं महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि चयन प्रक्रिया में परेड, दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल में कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई के एन.सी.सी. अधिकारी श्जितेंद्र रघुवंशी, शासकीय महाविद्यालय चौरई की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी मेघा कुमरे, प्रो. सबाहत अंजुम कुरेशी, डाॅ. फरहत हक, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई के कार्यक्रम अधिकारी रामरतन सनोड़िया तथा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना के कार्यक्रम अधिकारी भोजराज कराले निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस चयन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयनित प्रतिभागी अब विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड हेतु अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

महिला वर्ग में चयनित छात्राएँ
कुमारी नीतू यादव – शासकीय पी.जी. कॉलेज, छिन्दवाड़ा
कुमारी सोनम गिरारे – शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, पांढुरना
कुमारी मुस्कान लाहोरिया – शासकीय महाविद्यालय, चौरई
कुमारी चांदनी यादव – शासकीय पी.जी. कॉलेज, छिन्दवाड़ा
पुरुष वर्ग में चयनित छात्र
विक्रम भलावी – शासकीय पी.जी. कॉलेज, छिन्दवाड़ा
जितेन्द्र दोहरे – शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, पांढुरना
अभिषेक शामेल – शासकीय महाविद्यालय, जुन्नारदेव
अमन वर्मा – डी.डी.सी. कॉलेज, छिन्दवाड़ा
विशेष जांभोलकर – शासकीय महाविद्यालय, सौसर
अनुराग रघुवंशी – कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, चौरई
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयसेवक बलराम उईके, सतीश धुर्वे, प्रवीण वर्मा एवं अर्पित रघुवंशी की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही शासकीय महाविद्यालय चौरई के विजय गजभिये, प्रकाश चौहान, अतुल चौकसे, राहुल नागले, अशोक सिंह एवं कुमारी वसंती मर्सकोले का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर निर्णायकों एवं उपस्थित अतिथियों ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और आगामी विश्वविद्यालय स्तरीय परेड में जिले का नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी।
