जांच की तो दोनों फोन बंद, उलझी पुलिस
Chhindwara : छिंदवाड़ा में डायल-112 पर एक युवती के कॉल ने पुलिस को उलझन में डाल दिया। उसने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड आत्महत्या की धमकी देकर फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस ने इसकी तुरंत जांच की। लेकिन ऐसा कोई युवक मिला। अब कॉल करने वाली युवती भी बाद में संपर्क में नहीं आई।
Chhindwara : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। जुन्नारदेव थाने की डायल 112 टीम को बुधवार रात एक असामान्य कॉल आया। युवती ने पुलिस से शिकायत की थी। फोन पर युवती ने कहा, ‘सर! मेरा बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा। उसने आखिरी बार कहा था कि सुसाइड कर लूंगा। अब कॉल रिसीव ही नहीं कर रहा। इस कॉल के बाद पुलिसकर्मी सकते में आ गए और तत्काल पड़ताल में जुट गए।
पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई। तब इसमें और चौंकाने वाली बात सामने आई। जब पुलिस युवती के बताई जगह पर पहुंची तो पता चला कि गांव में उस नाम का कोई भी युवक नहीं रहता है। वहीं, युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस करने की कोशिश की तो वह भी बंद आ रहा था। पुलिस को तब और हैरानी हुई जब उन्होंने शिकायत करने वाली युवती का नंबर डायल किया तो वह भी बंद आ रहा था। इससे पुलिस और उलझन में पड़ गई।
युवती बोली बॉयफ्रेंड बना रहा था दबाव
टीआई राकेश बघेल ने बताया कि रात करीब 8 से 9 बजे के बीच कॉन्स्टेबल राजपाल के पास यह कॉल आया। कॉल करने वाली युवती ने खुद को जुन्नारदेव के कोटाखारी गांव की निवासी बताया। उसने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड बुर्री में रहता है और वह उस पर बार-बार बात करने का दबाव बना रहा था। जब उसने इंकार किया तो युवक ने आत्महत्या की धमकी दी और फिर फोन बंद कर लिया।