मछुआरा समाज की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता – सीताराम बाथम
चौरई- मध्यप्रदेश शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय सीताराम जी बाथम का अमरवाड़ा रोड स्थित रेखन मातृ भवन, चौरई में नंदू वर्मा के निवास पर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर मछुआरा समाज के सैकड़ों बंधु एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मंत्री बाथम के आगमन पर समाजजनों ने पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया, वहीं मातृशक्ति ने मंगलगीत और शुभ आशीर्वाद के साथ मंत्री जी का अभिनंदन किया। उपस्थित जनों ने समाज की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिनमें मांझी प्रकरण का शीघ्र निराकरण, प्रधानमंत्री संपदा योजना के अंतर्गत मछुआरों को टू-व्हीलर उपलब्ध कराना, रोजगार के अवसर बढ़ाना तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज तक सरलता से पहुँचाना प्रमुख रहीं।मंत्री बाथम ने समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज की प्रगति और कल्याण सरकार की प्राथमिकता है तथा आवश्यक पहल तत्काल की जाएगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नंदू बर्मन, मुकेश कर, रामसिंह कर,राजा कहार, हेमंत बर्मन, हिमांशु बर्मन, बलराम कहार, अजय कर, राजाराम कर, महेंद्र कर, कन्हैयालाल कर, बनवारी कर, राजेंद्र कर, दुर्गेश कर, सियाराम कर, बिट्टू कहार, राजेश कहार, दिनेश कर, पहलाद कर, रोहित कर, बुद्धिमान कर, संजय कर, नितेश वर्मा, तुलसीराम कर, एडवोकेट आईटीआई विनय कर चंद दिनेशकर सहित अनेक समाजजन सम्मिलित हुए।साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति की भागीदारी भी देखने को मिली। मीरा, नीतू वर्मन,पायल कर, ज्योति बर्मन, प्रियंका कर, शगुन कर, कुंती कहार, दीपिका कहार, पूनम वर्मा, रागिनी बर्मन, पारुल वर्मा, संजू बर्मन, दुर्गावती, प्रेमकुमारी, दुर्गेश्वती कर सहित अनेक महिलाओं ने मंत्री जी को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।मंत्री बाथम के आगमन से मछुआरा समाज में उत्साह और आत्मीयता का माहौल रहा। समाजजनों ने विश्वास व्यक्त किया कि मंत्री जी के प्रयासों से उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा और समाज को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा।