Home अपना शहर रामगढ़ गौशाला बनी मौत का अड्डा – सरपंच और समूह की खींचतान...

रामगढ़ गौशाला बनी मौत का अड्डा – सरपंच और समूह की खींचतान में भूख से तड़प रही गौमाता!

चौरई /रामगढ़ : श्री साईं गौशाला रामगढ़ का नजारा देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। जहां गायों की सेवा और संरक्षण होना चाहिए, वहां भूख, गंदगी और बीमारी ने मौत का मंजर बना दिया है।आज सुबह जब गौ सेवा एवं पशु सेवा ग्रुप के सदस्य गौशाला पहुँचे तो सच्चाई सामने आ गई। कई गायें तड़प-तड़पकर ज़मीन पर पड़ी थीं, कुछ का शरीर कंकाल में बदल चुका था और बीमारियों से ग्रसित गौमाता बिना इलाज के कराह रही थीं।

आरोप-प्रत्यारोप का खेल

समूह संचालिका माया यादव का आरोप है – “हमें सरपंच से बिल्कुल सहयोग नहीं मिलता। पुराने समूह के लोग लगातार बाधा डालते हैं। और धमकाते है ऐसे हालात में गौशाला पर सही ध्यान नहीं दे पा रहे है वहीं ग्राम सरपंच कलावती अशोक पंचेश्वर ने पलटवार किया – “हमारी तरफ से पूरा सहयोग रहता है। यह केवल बेवजह का आरोप है।”लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीण लगातार शिकायतें कर रहे हैं, संबंधित अधिकारियों तक गुहार लगा रहे हैं, पर प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गांववालों और गौ सेवा ग्रुप के सदस्यों का कहना है –“गौमाता के नाम पर पैसे तो आते हैं, लेकिन चारा तक गायों को नसीब नहीं। यह सीधा भ्रष्टाचार है।”“गायों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, वरना हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।”“अधिकारियों को बार-बार शिकायत दी, लेकिन लगता है सबने आंख मूंद रखी है। क्या गायों की जान की कोई कीमत नहीं?”

प्रशासन पर बड़ा सवाल

अब सवाल उठता है –गायों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?शासन से मिलने वाला पैसा कहां जा रहा है ? और प्रशासन आखिर कब जागेगा? अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो यह गौशाला सेवा स्थल नहीं, बल्कि गौहत्या का प्रतीक बन जाएगी।