Home अपना शहर साईं भवन एवं मंगल भवन को खाली कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

साईं भवन एवं मंगल भवन को खाली कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ सिंह ठाकुर की उपस्थिति में एसडीएम को सोपा ज्ञापन

चौरई : जनपद पंचायत के ग्राम रामगढ़ के ग्राम वासियों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम प्रभात मिश्रा को ज्ञापन सोपा है जिसमें जानकारी देकर बताया है कि ग्राम में साईं भवन ग्रामीणों की सहमति एवं सहयोग से निर्माण किया गया था जिसे ग्राम के प्रतिनिधि के द्वारा बेच दिया गया है और लोगों के द्वारा उस पर कब्जा कर लिया गया है उक्त भवन को कब्जाधारीयो से कब्जा लेकर ग्राम के सुपुर्द किया जाए । साथ ही कहा है कि ग्राम में विगत 10 वर्षों से मंगल भवन बना हुआ है जिससे कि वहां के ही कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर उसे अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया गया है और वहां पर वर्तमान में परिवार निवास कर रहा है जिसे भी खाली कर ग्राम पंचायत की सुपुर्द किया जाए इसी के साथ ग्राम के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर अनैतिक गतिविधियों की जा रही है और उन पर लगाम लगाने के लिए रोकने वालों पर झूठी करवाई की धमकी दी जा रही है उक्त विषय पर ध्यान देकर जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए इन अवैध कब्जाधारियों से कब्जा हटाकर ग्राम वासियों के प्रयोग के लिए ग्राम के सुपुर्द किया जाए । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।